Thursday 15 February 2018

डिलीट हुए फाइल्स को वापस पाएं एंड्रायड फोन में | Computer Tips Trick in Hindi

कंप्यूटर में अकसर हम अपना डिलीट कर दिया गया फाइल या फोल्डर को रिसाइकल बिन में ढूंढ लिया करते हैं, वहीं अगर यही काम एंड्रॉयड स्मार्टफोन में करना हो तो मुश्किल हो जाती है। 

हालांकि एंड्रॉयड फोन से डिलीट हुई फाइल और फोल्डर को सीधे तौर पर वापस नहीं पाया जा सकता, लेकिन यह काम कुछ एप्स के जरिए आसानी से किया जा सकता है। इन्हीं एप्स में से एक है ‘डंप्सटर’। यह एप्प फोन में रिसाइकल बिन का काम करता है, जहां से डिलीटेड फाइल्स और फोल्डर्स को वापस पाया जा सकता है।
अपनाए यह 4 स्टेप और वापस पा ले अपना डिलीट फाइल और फोल्डर...

1. सबसे पहले ‘डंप्सटर’ एप ( Denpasar APP) को डाउनलोड कर, इसे इंस्टॉल करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर यह ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा कि आप किन-किन फाइल्स का बैकअप लेना चाहते हैं।

2. इस फाइल्स ऑप्शंस में इमेजेज, ऑडियो, वीडियो समेत कई सारे ऑप्शंस भी उपलब्ध होंगे। इसके बाद एस-दो प्रोसेस के बाद ही आपके डिलीटेड डेटा का बैकअप पूरा हो जाएगा।

3. इस एप एक और खास बात ये है कि इसमें आपके डिलीटेड डेटा तब तक उपलब्ध रहेंगे जब तक आप खुद इन्हें वहां से डिलीट नहीं कर देते।

4. इसमें एक और बात ये है कि इसमें आप फाइल्स और फोल्डर्स को उनकी साइज और डेट के अनुसार भी मैनेज करके रख सकते हैं।

No comments: